Anand Mahindra keeps promise to gift Thar SUV to Mohammed Siraj | Oneindia Sports

2021-04-04 67



Anand Mahindra, the bossman at Mahindra & Mahindra, was quite taken by Team India's performance in the India-Australia test tour in Gabba? So much so, he promised to gift the star debutants in the series, namely, Navdeep Saini, Mohammed Siraj, T Natrajan, Shubman Gill, Washington Sundar, and Shardul Thakur, one Mahindra Thar SUV each.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने थार-एसयूवी गाड़ी गिफ्ट करके अपना वादा पूरा किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद छह खिलाड़ियों को गिफ्ट करने का वादा किया था और अब वे एक-एक करके वादा पूरा कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए दी है।


#AnandMahindra #MohammedSiraj #Thar